सिंधी समाज ने आईना का अयोध्या में किया सम्मान

ऑल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन (आईना) के पदाधिकारियो के अयोध्या आगमन सिंधी समाज ने किया स्वागत व पत्रकारों की समस्याओं पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।

आईना संगठन के पदाधिकारियों पत्रकारों के एक दल के अयोध्या आगमन पर श्री राम सिंधु धाम रामकोट अयोध्या में सिन्धी समाज द्वारा एक स्वागत समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसको प्रमुख रूप से आल इंडिया न्यूजपेपर एसोसिएशन (आईना)के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.कामरान व राष्ट्रीय सचिव अजय वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष शेखर पंडित, पूर्व राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) व श्री राम सिंधु धाम के मंत्री अमृत राजपाल, अयोध्या के आईना के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम मन्ध्यान, प्रदेश सयुक्त सचिव हेमंत चंदानी आदि ने संबोधित किया।

स्वागत समारोह व विचार गोष्ठी की अध्यक्षता समाजसेवी व श्री राम सिंधु धाम के उपाध्यक्ष पवन जीवानी ने की व कार्यक्रम की शुरुआत शिफत कौर द्वारा प्रभु झूलेलाल पर आधरित भजन गा कर किया गया।

स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरान जी ने कहा कि कोविड काल मे समाचार पत्रों कर प्रकाशन बंद होने से पत्रकारों में एक बड़ा आर्थिक संकट आ गया है जिसको वर्तमान सरकार द्वारा लगातार नज़र अंदाज़ किया जा रहा है एवं पत्रकारो को मिलने वाली सुविधाये कम कर दी गई है। उन्होंने अखिलेश जी के मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल में सिन्धी समाज के हितों में अमृत राजपाल द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की।

पूर्व राज्यमंत्री(दर्जा प्राप्त) व मंत्री सिंधु धाम अमृत राजपाल ने सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा की अयोध्या सेवा सत्कार की भूमि है और आप जैसे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भो का सम्मान करके हम सभी गौरवान्वित है और वर्तमान समय मे पत्रकारों की समस्याओं व उनके निदान पर भी विस्तार से चर्चा हुई व अयोध्या के आईना के जिला अध्यक्ष सिन्धी समाज के युवा समाजसेवी श्याम मन्ध्यान को बनाने पर सम्पूर्ण राष्ट्रीय व प्रदेश की कमेटी का आभार व्यक्त किया।
अध्यक्षता कर रहे पवन जीवानी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर पूरी कमेटी का स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री राम सिंधु धाम के पदाधिकारी सुनील मन्ध्यान, उमेश जीवानी, शैलेन्द्र राजपाल, संजय जैन, गोपाल जी, राम बाबू व लखनऊ से आईना के पदाधिकारी विजय दुबे, श्यामल त्रिपाठी, अनिल तिवारी, परमजीत सिंह, प्रभप्रीत सिंह, अतैहर रजा, शकील अहमद, गुरुमीत कोर, रेनू निगम, परितोष रंजन, साजन जान, संत प्रसाद, अनिल सैनी, गुरुप्रीत कौर, यश मन्ध्यान, ईशान कुमार, जय कुमार आदि सम्मानित जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button