सांसद बृजभूषण शरण सिंह को न्यायालय ने किया तलब
लखनऊ (अविनाश पाण्डेय) : परिवादी का आरोप सांसद ने साजिशकर्ता व झूठा बताया और सोसल मीडिया पर झूठे शासकीय पत्रों को प्रसारित करने का आरोप। न्यायालय ने मानहानि के आरोप में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को न्यायालय में तलब किया है। परिवादी मो कामरान का कहना था कि सांसद ने उन्हें बदनाम करने के लिए अपने शासकीय पत्रों में उन्हें साजिशकर्ता व चोरी करने का बेबुनियादी झूठा आरोप लगाया। और साथ ही उन झूठे शासकीय पत्रों को डिजिटल मीडिया के माध्यम प्रसारित किया। जिससे परिवादी की छवि धूमिल हुई है। लखनऊ जनपद न्यायालय की अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय ने परिवाद का अवलोकन कर सांसद को व्यक्तिगत रूप से न्यायालय में हाजिर होने का आदेश पारित किया। और हाजिर होने की नियत तिथि 20 फरवरी 2024 तय की गई है।