पत्रकारिता जगत में योगदान देने वाले पत्रकारों को किया गया सम्मानित
रायबरेली (इम्तियाज अहमद खान)। शहर के जगतपुर रायबरेली स्थित ग्राम बेनीकोपा (कबीर वैनी) के रहने वाले अभय प्रताप सिंह की पुस्तक “द माइंड एक प्रेरणादायक संघर्ष’’ जिसका विमोचन रविवार को प्रभुटाउन स्थित राइजिंग चाइल्ड स्कूल में भव्यता के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ हुआ, जिसके उपरांत आये हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह किया गया।
पुस्तक द माइंड एक प्रेरणादायक संघर्ष पुस्तक में कवि ने विद्यार्थियों के जीवन में आने वाले संघर्षों से जीवन को जीने की कला, अपने आस-पड़ोस के लोगों के प्रति कर्तव्यनिष्ठता की भावना, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करना आदि बातें देखने को मिलती है। इस पुस्तक को प्रकाशित करने का कार्य लखनऊ के बुक रिवर्स प्रकाशन ने सफलतापूर्वक किया।

‘‘द माइंड एक प्रेरणादायक संघर्ष’’ पुस्तक एक मार्गदर्शन हेतु एवं प्रेरणादायक उपन्यास है जिसे बहुत से लोगों के द्वारा पसंद किया गया। लेखक ने बताया कि इस पुस्तक को लिखने के बाद जब लेखक ने अपनी मित्र प्रभा सिंह को भेजा था तब वो दुविधा में आकर बोली थी कि “मैं दुविधा में हूं की आप लेखक बनो या फिर आईएएस” लेखक ने ये भी बताया की प्रभा सिंह ने उनका हर वक्त साथ दिया जब उनको उनकी आवश्यकता हुई।
आज के इस पुस्तक विमोचन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अरविंद श्रीवास्तव (प्रबंधक आर सी पी रायबरेली) एवं वरुण मिश्रा (प्रकाशक, बुक रिवर्स लखनऊ), उसी जगह मुख्यातिथि के रूप में तारा इकबाल (अंतरास्ट्रीय शायर रायबरेली, अंकुर तिवारी (उद्घोषक एफएम रेनबो रायबरेली), डॉ0 संतलाल (हिंदी शोधकर्ता), वरिष्ठ पत्रकार शिव मनोहर पांडेय, पत्रकार राजेश मिश्र राजन, आफताब आलम, मदन सिंह परिहार, पत्रकार इम्तियाज अहमद खान, पत्रकार राममिलन शर्मा, पत्रकार अक्षोभ्य मोहन, महताब आलम (संपादक-रहनुमा ए हिंद पत्रकार) को पत्रकारिता जगत में दिए जा रहे योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन सभी के साथ-साथ जगन्नाथ सिंह, अजय प्रताप सिंह, संयोजक कवि प्रदीप प्यारे, एसडीएस फाउंडेशन के प्रेसिडेंट अंकित शर्मा, आकृति मौर्य, आंचल मौर्य, अंकित अंकुल यादव, विमल पाल, विपिन पाल रहे।