ईद मिलन और आल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन
ईद मिलन हुआ और आल इंडिया न्यूज़पेपर एसोसिएशन, आईना के साथियों के साथ मिलने मिलाने, बातचीत के इस शानदार कार्यक्रम की लखनवी अंदाज़ की मेजबानी सबके दिलों दिमाग में छा गयी।
माहौल में रेलगाड़ियों की आवाज़ें थी, लेकिन महफ़िल का दस्तरखान जहां बिछा था वहां दिलो दीमाग को पूरा सुकून था,,
पटरियों पर भागती, दौड़ती ज़िंदगी के कुछ पल लखनऊ चारबाग पर 900 साल पुरानी पटरियों के बीच मे इस दरगाह पर ज़रूर गुज़ाइरए,, यकीन मानिए सुकून मिलेगा ,,