महंगाई का जाल तोड़ो, भारत जोड़ो
आज देश में सबसे बड़ी समस्याएं हैं – बेरोज़गारी, महंगाई और बढ़ती नफ़रत

‘बहुत हुई महंगाई की मार’ वाला जुमला आप सबको याद ही होगा, लेकिन आज खाद्य पदार्थों पर GST लगाकर जनता से वसूली की जा रही है। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का वादा किया गया था, लेकिन आज देश में 45 सालों में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी है। कहा था ‘हम 2022 तक विश्वगुरु बनेंगे’, लेकिन आज देश को नफरत की आग में झोंक दिया गया है
एक तेरा कदम, एक मेरा कदम
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 23, 2022
मिल जाए तो जुड़ जाए अपना वतन
आओ साथ मिलकर भारत जोड़ें।#BharatJodoYatra
मुद्दे कई हैं जिन पर बात होनी चाहिए, सवाल उठने चाहिए, जवाब मिलने चाहिए। अगर सरकार द्वारा जनता के मुद्दे उठाने के लिए द्वेष, भय और प्रतिशोध की राजनीति की जाएगी, तो हम सब कुछ झेलने के लिए तैयार हैं। सच बोलने के लिए मुझ पर जितने आक्रमण करने हैं, कर लें, मैं पीछे नहीं हटूंगा
बेरोज़गारी, महंगाई और टैक्स के बोझ के तले जनता दबी जा रही है, जिसके ख़िलाफ़ हम भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे है। इस लड़ाई में मैं अकेला नहीं हूं, मेरे साथ देश का एक-एक नागरिक है और हम सब मिलकर भारत जोड़ेंगे
✍️राहुल गांधी