कीटनाशक दवा पिलाकर उतारा मौत के घाट
लखीमपुर खीरी। बीती रात कोतवाली मोहम्मदी के ग्राम पिपरिया कप्तान निवासिनी प्रेमिका पीतल ने अपने 18 साल के प्रेमी धर्मवीर को फ़ोन कर के बुलाया जैसे ही धर्मवीर प्रेमिका के घर पहुचा घात लगाये बैठे पिता व पीतल के भाई सोनू मोनू व सुमित कमरे में घसीट ले गए जहां सब ने मिलकर धर्मवीर की जमकर पिटाई की यही नहीं बहन के प्रेमी धर्मवीर को जबरन कीटनाशक दवा पिलाने के बाद दो पुड़िया चूहे मार दवा दे कर धर्मवीर के पिता लाला राम को टेलीफोन करवाया कि पापा हमको यहां से ले जाओ यह लोग हमको मार डालें गे इतना सुनते ही पिता लाला राम, राम अवतार, लेख राज, रायबहादुर को लेकर लगभग एक किलोमीटर दूर पीपल के घर गये जहां पहले से पीतल के पिता व मां घर के बाहर खड़े थे लाला राम को देखते ही बिंद्रा ने घर आने से पहले भगा दिया।
राम अवतार लेखरराज, राम बहादुर के गिड़गिड़ाने पर बिंद्रा ने धर्मवीर को देदिया उस समय वह चलने की स्थिति में नहीं था तुरन्त धर्मवीर को उपचार हेतु ग्राम मझगवा ले गये जहा डाक्टर उसे मृत घोषित कर दिया। लाला राम की तहरीर पर पुलिस ने लाला राम के शव का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेज दिया समाचार लिखे जाने के समय तक लाला राम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत नहीं किया था। ज्ञात हो धर्मवीर व उसकी प्रेमिका के घर की दूरी एक किलोमीटर दूर है।
