विकासार्थ विद्यार्थी के कार्यक्रम उद्गम का हुआ समापन
लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी एस०एफ०डी० एवं लखनऊ नगर निगम द्वारा आयोजित “उद्गम” (विकास चेतना सप्ताह) का समापन लखनऊ के राजेंद्र नगर स्थित नवयुग कन्या पीजी कॉलेज में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजशरण शाही, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह, अभाविप अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, विकासार्थ विद्यार्थी के प्रांत प्रमुख डॉ इंद्रेश शुक्ला, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की लखनऊ महानगर अध्यक्ष प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय, लखनऊ महानगर मंत्री सिद्धार्थ शाही व विकासार्थ विद्यार्थी लखनऊ महानगर के सह संयोजक रणंजय शुक्ला उपस्थित रहे।
उद्गम के अंतर्गत हुई प्रतियोगिताओं के परिणाम भी जारी किए गए जिमसें पोस्टर प्रतियोगिता में अवध कोलीजिएट की सौम्या सिंह प्रथम, सेंट लॉरेन्स की शुभी बाजपेयी द्वितीय, व अवध कोलीजिएट की ही अंजली सिंह तृतीय स्थान पर रहीं, वहीं रंगोली प्रतियोगिता में अवध गर्ल्स डिग्री कालेज की छात्रा खुशी यादव व नहीद खान प्रथम, ए पी सेन की साक्षी कश्यप व दिव्या प्रजापति द्वितीय, साक्षी सिंह व सिया राय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकासार्थ विद्यार्थी पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाला संगठन है जो प्रतिवर्ष 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विकास चेतना सप्ताह का आयोजन करता है इस के निमित्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर द्वारा विकास चेतना सप्ताह का आयोजन 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती से 2 अक्टूबर गांधी एवं शास्त्री जयंती तक किया गया इस सप्ताह के प्रारंभ में 25 सितंबर को लखनऊ के 1090 चौराहे पर रंगोली व पत्रक वितरण करके शुभारंभ हुआ विकास चेतना सप्ताह का उद्घाटन 26 सितंबर 2022 को लखनऊ विश्वविद्यालय के जे०के० सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के माध्यम से हुआ। कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न कालेज कैंपस में रंगोली स्पर्धा, पोस्टर मेकिंग स्पर्धा, वाद विवाद एवं नुक्कड़ नाटक स्पर्धा आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को जोड़ा गया अभियान के निमित्त पूरे लखनऊ महानगर में 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने सहभाग किया।
इस अभियान में सहयोगी संस्था के नाते लखनऊ नगर निगम का भी सहयोग रहा।
समापन समारोह में मुख्य वक्ता के नाते उपस्थित प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह जी ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट के विषय में बोलते हुए कहा कि, “आज ऐसे ही युवा संगठनों को आवश्यकता है कि वह सतत विकास के दौरान जागरूक हो हमें प्रकृति के द्वारा जो चीजें मिली हैं उसमें जितना चाहिए उतना ही उपयोग करें जल की आवश्यकता अनुसार उपयोगिता हो हम अपने शहर को कैसे स्मार्ट सिटी की रैंकिंग में नंबर एक पहुंचा सकते हैं इसके बारे में लखनऊ का प्रत्येक जन विचार करें, हमको वैश्विक विकास की ओर तो बढ़ना ही है लेकिन पर्यावरण और जलवायु संरक्षण के साथ-साथ उसको भी ध्यान रखना पड़ेगा।”
मुख्य अतिथि के नाते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर राजशरण शाही जी ने कहा कि, “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही पर्यावरण के क्षेत्र में विविध अभियानों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से काम करती जा रही है वर्ष 1993 में पर्यावरण को लेकर के विकासार्थ विद्यार्थी आयाम विकसित किया गया जिसके माध्यम से सामान्य विद्यार्थियों को एस०एफ०डी० से जोड़कर जल जंगल जमीन जानवर एवं जन के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया गया। आज एस०एफ०डी० पूरे भारत में पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षाविद को पर्यावरण के साथ में लेकर के उद्गम जैसे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती है जिसमें देश भर के युवा बहुत अधिक संख्या में जुड़ रहे हैं।”
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने उद्गम कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि, “यह उद्गम कार्यक्रम लखनऊ को विकसित करने में एक अहम योगदान निभाएगा उद्गम कार्यक्रम से जुड़े हुए हजारों विद्यार्थी लखनऊ को कैसे रैंकिंग के साथ-साथ सस्टेनेबल बनाया जाए इसके लिए काम करेंगे और निश्चित ही आने वाले समय में सस्टेनेबल सिटी के रूप में लखनऊ को जाना जाएगा।”
समापन कार्यक्रम को विकासार्थ विद्यार्थी के प्रांत प्रमुख इंद्रेश शुक्ला, महानगर मंत्री सिद्धार्थ शाही, विकासार्थ विद्यार्थी के सह संयोजक रणंजय शुक्ला ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर की अध्यक्ष प्रो० मंजुला उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को इस उद्गम कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आभार प्रकट किया और सभी कार्यकर्ताओं से विद्यार्थियों से आग्रह किया कि हम सदैव पर्यावरण अनुकूल व्यवहार के साथ में लखनऊ के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहें। लखनऊ को स्वच्छता के रैंकिंग में सिर्फ नंबर 1 नहीं बनाना बल्कि इसको कायम रखने के लिए भी हम सबको काम करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर उपाध्यक्ष डॉ संजय गौतम, डॉक्टर विवेक नाथ त्रिपाठी, डॉक्टर सीमा पांडे, डॉक्टर ऐश्वर्या सिंह, अभिनव सिंह, शशांक श्रीवास्तव, राशि गुप्ता, सुरभि गौतम, मुस्कान चौधरी, हर्ष मिश्रा, अनुराग सोनकर, पूजा रावत, प्रीति यादव, रोशनी सोनकर, मृणाली दीक्षित, ऋषभ मिश्रा एवं किशन पांडे के साथ ही साथ अधिक संख्या में कार्यकर्ता एवं छात्र उपस्थित रहे।