अटल आईना सम्मान 2020 से सम्मानित हुये उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं मीडियाकर्मी
लखनऊ, 30 दिसंबर ! हर वर्ष की भाँति इस वर्ष 2020 में भी ऑल इंडिया न्यूजपेपर एसोसिएशन (आईना) द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर 2020, बुद्धवार, अपरान्हः 4 बजे, राजर्षि पुरूषेत्तम दास टण्डन हाल, विधान सभा लखनऊ में अटल आईना सम्मान-2020 का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में विधान सभा अध्यक्ष माननीय हृदय नारायण दिक्षित उपस्थित हुए और स्व0 अटल जी के अनेक संस्मरणो से सबको अवगत कराया। विशिष्ट अतिथि के रूप के प्रमुख सचिव विधान सभा प्रदीप दूबे ने आईना द्वारा आयोजित सम्मान समारोह की सराहना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नज़म अहसन को इस आयोजन हेतु बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ मोहम्मद कामरान ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर से गुजर रहे उत्तर प्रदेश में सफलापूर्वक मानसून सत्र का सफलतापूर्वक सम्पन्न होना एक अतिसराहनीय एवं ऐतिहासिक कार्य रहा, इस सत्र के दौरान अनेक ऐसी व्यवस्थाएं करनी पड़ी जो विधानसभा के इतिहास में पहले कभी नही हुई और निसंदेह विधानसभा अध्यक्ष, प्रमुख सचिव विधानसभा, विधान परिषद एवं उनके अधिनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों ने कोरोना महामारी के बढते संक्रमण में भी मानसून सत्र का सफलतापूर्वक संचालन कर एक नया इतिहास बनाया है। अटल आईना सम्मान 2020 के इस कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।
सम्मानित किए गए लोगों में, प्रमुख रूप से विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप दुबे जी, संयुक्त सचिव अजीत कुमार शर्मा, अनु सचिव अजीत कुमार वर्मा, मार्शल कैप्टन मनीष चंद्र राय, डिप्टी मार्शल मनमोहन पांडे, अनुभाग अधिकारी अखिलेश कुमार, समीक्षा अधिकारी श्रियांश प्रताप मिश्र, समीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार वर्मा, आशीष सोनकर, राहुल गुप्ता, अनूप कुमार, उमेश शुक्ला, अशोक कुमार आदि सम्मानित किए गए।
पत्रकारों में सम्मानित किए गए वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, सिद्धार्थ कलहंस, टी बी सिंह, अमिताभ त्रिवेदी, प्रभात त्रिपाठी, संजय शर्मा 4 पीएम , आकाश शेखर शर्मा, मनोज कुमार मिश्रा, अनिल कुमार सैनी, मोहम्मद ताहिर, तमन्ना फरीदी, अविनाश शुक्ला, शिव शरण सिंह, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार रजा रिजवी, डी0पी0 शुक्ला, अब्दुल वहीद, मो0 जुबेर, वकास वासिक वारसी सहित कई पत्रकारों को अटल सम्मान से सम्मानित किया गया।