सदर विधायक योगेश वर्मा ने फीता काट स्कॉर्पियो के नए रूप का किया अनावरण
लखीमपुर खीरी (आमिर इकबाल )। जिला मुख्यालय स्थित एलआरपी रोड के निकट महिंद्रा मूसाराम शोरूम में स्कॉर्पियों के नए रूप का अनावरण हुआ। अनावरण मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा के द्वारा किया गया। जिसमें महिंद्रा कंपनी के एरिया सैल्स मैनेजर दक्ष खन्ना ने नई स्कॉर्पियो के बारे मे कई खूबियां बतायीं। उन्होंने बताया गाड़ी पांच वेरिएंट डीजल व पेट्रोल में क्रमश Z2, 24, 26, 28, व 781 में उपलब्ध है।
गाड़ी की मुख्य विशेषताओं में उक्त गाड़ी अपने सेगमेंट में सबसे ऊंची व चौड़ी है। अन्य फीचर जैसे 4×4 इंटेलिजेंट टेरेनरिस्पॉन्स सिस्टम इनबिल्ट एलेक्सा मोबाइलकनेक्टिविटी फीचर (एड्रिनो एक्स), सनरूफ आदि हैं।उक्त गाड़ी सात रंगों में उपलब्ध है।सोरूम के सुभारंभ के समय 150 ग्राहकों ने ऐड टू कार्ट के जरिए अपनी गाड़ी की अग्रिम बुकिंग कराई । इस दौरान मुसाराम इंटरप्राइजेज के चेयरमैन प्रेम शंकर अग्रवाल, डायरेक्टर दिनेश अग्रवाल , देश दीपक अग्रवाल, एस एम देवेश मिश्र व जीएम दिनेश सिंह तथा जीएम अमित बाजपेई, एचआर समेत अनेक कर्मी व संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे।