फिरिज व सोने की चैन के लिए नयी नवेली दुल्हन को फांसी पर लटकाया
पति व ससुर को पकड़ने के लिए पुलिस की छापे मारी जारी
लखीमपुर खीरी (आमिर इकबाल )। कोतवाली मैगलगंज के अंतर्गत ग्राम खुर्रम नगर में फिरिज व सोने की चैन का ससुराल से तकाजा करके मोहन ने पत्नी को मारपीट कर इतना सताया कि उसने फांसी लगा ली। पुलिस ने मनीषा के शव का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय लखीमपुर भेज दिया। घटना के संबंध में बताते हैं कोई डेढ़ वर्ष पूर्व विवाह बंधन में बंधे मनीषा का मोहन के साथ हुआ था।
जनपद के हरदोई के पिहानी के ग्राम जरैली निवासी हरनाम ने ढाई लाख रुपये खर्च करके किया था। क्यों कि शादी ढाई लाख में तय थी। फिरिज व चैन के लिए पैसे नहीं बचे थे फिर भी हरिनाम ने फिरिज व चैन देने का वादा कर लिया था।चार जुलाई को मोहन अपनी ससुराल फिरिज व चैन का तकादा करने गया।और छे जुलाई मनीषा की मौत हो गई। पुलिस बाप बेटा को तलाश रही।