बेरोजगारी के कारण सोमेश ने लागाई फांसी

लखीमपुर खीरी (आमिर इक़बाल )। कोतवाली सदर से संबद्ध पुलिस चौकी एल आर पी के अंतर्गत कनौजिया कालोनी में एम काम बीएड व टीईटी किये 35 वर्षीय सोमेश कुमार शुक्ला ने तंगी, बेरोजगारी, सरकारी नौकरी न मिलने के कारण अपने घर को चारों तरफ से बंद करके कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें : पत्रकारिता जगत में योगदान देने वाले पत्रकारों को किया गया सम्मानित

पुलिस ने सोमेश के शव का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना के संबंध में बताते हैं कि कोरोना के समय सोमेश की प्राइवेट डिग्री कालेज नौकरी छूट गई थी। तब से सोमेश नौकरी के लिए दर दर भटक रहा था। जनपद में प्राइवेट डिग्री कालेज अधिक होने के बावजूद कोई उसकी मेहनत के पैसे देने के लिए तैयार नहीं था। कारण वस वह मानसिक रूप से बीमार भी रहने लगा था।

यह भी पढ़ें : मध्यांचल में कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

यह भी पढ़ें : पत्रकार और पत्रकारिता के मूल उद्देश्यों की आवाज है आईना

परिजनों ने कोई सात महीने पहले 5 फरवरी को उसका विवाह लखनऊ से इस‌ उद्देश्य से कर दिया था। पत्नी आने के बाद दिमाग़ी सन्तुलन दुरूस्त हो जायेगा। बताते हैं कि विवाह होने के बाद सोमेश यह कहता सुना गया कि पहले अपना ही खर्चा उठाना पड़ता था अब पत्नी का खर्चा कैसे उठायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button