test34
-
लखीमपुर खीरी। स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है।धरती के भगवान् कहे जाने वाले चिकित्सक सुभाष राणा ने तराई क्षेत्र की भोले भाले ग्रामीणों को लूटने के लिए स्वयं सी एच सी पलिया में चिकित्सक के पद पर तैनाती के बावजूद ग्राम नवगवा में अपना निजी क्लीनिक खोल कर झोला छाप सेवक राम को बैठा रखा है। पड़ोसी गांव कधरईया निवासी गुड्डू अपने 12 वर्षीय बेटे नैतिक को खुजली की दवा दिलाने राणा क्लीनिक नवगवा ले गये थे वहां पर सेवक राम ने जल्दी ठीक होने का कहकर जैसे ही इंजेक्शन लगाया,नैतिक की मौत हो गई गुड्डू बेटे को लेकर सी एच सी पलिया ले गये जहां नैतिक को मरा घोषित कर दिया गया फ़िर क्या था नवगवा से लेकर सी एच सी पलिया तक हंगामा हो गया सी एच सी पलिया में हंगामा होता देख कर पुलिस ने मामला शांत कराया और परिजनों को समझा बुझाकर शव का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भिजवाया जहां वीडियो ग्राफी के दौरान तीन चिकित्सकों के पैनल ने नैतिक का पोस्टमार्टम करके पेट में मौजूद बिसरे को सुरक्षित कर लिया है।घटना के संबंध में चाचा भारत चौरसिया ने बताया कि डा सुभाष राणा की क्लीनिक नवगवा में है क्लीनिक पर एक्स-रे आदि की भी सुविधा है डा सुभाष सी एच सी पलिया से भी मरीज भेजते हैं आज प्रातः बड़े भाई गुड्डू भतीजे नैतिक को खुजली की दवा दिलाने राणा क्लीनिक पर गये थे वहां मौजूद सेवक राम ने यह कहते इंजेक्शन लगा दिया कि जल्दी ठीक हो जाए गा मेरे भतीजे की मौत हो गई।जैसे ही नैतिक की मौत हूई सेवक राम ने डा सुभाष राणा के नाम का बोर्ड क्लीनिक से उतार कर घर में ताला डाल कर फरार हो गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।डॉक्टर अखलाक अहमद खान वरिष्ठ पत्रकार लखीमपुर खीरी मो 8687124859।
Read More »